नई दिल्ली :छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने सोमवार को एनकाउंटर में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। इसके अलावा दो नक्सलियों को जिंदा पकड़ा गया है। एनकाउंटर के बाद दो राइफलें भी बरामद की गई हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सली नक्सली के दरभा डिविजन का हिस्सा हैं। राज्य के नक्सल रोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि जिले के पुशपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुडवाल गांव के जंगल में डीआरजी दल ने दो नक्सलियों को मार गिराया।

अवस्थी ने बताया कि डीआरजी का गश्ती दल जब मुडवाल गांव के जंगल में था तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। मालूम हो कि राज्य में नक्सलियों ने पिछले 15 दिनों में अलग-अलग घटनाओं में 14 लोगों की हत्या कर दी जिनमें सुरक्षा बल के जवान और नागरिक शामिल हैं।