नई दिल्ली: चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा देश के अगले मुख्य निर्वाचन आय़ुक्त होंगे। इस बात की जानकारी तब हुई जब विधि मंत्रालय की ओर से एक अधिकारिक सूचना जारी की गई, जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग में सबसे वरिष्ट निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा को मुख्य निर्वाचन आय़ुक्त के रूप में नियुक्त किया।मंत्रालय का कहना है कि सुनील अरोड़ा दो दिसम्‍बर, 2018 को मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के कार्यालय का कार्यभार संभालेंगे। आपको बताते चले की ओम प्रकाश रावत एक दिसम्‍बर, 2018 को मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के पद से रिटायर्ड हो रहे हैं, जिसके बाद 2 दिसंबर से सुनील अरोड़ा ये पद संभालेंगे।सुनील अरोड़ा 1980 आईएएस बैच के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। चुनाव आयुक्त के रूप में सुनील अरोड़ा की नियुक्ति 31 अगस्त 2017 को हुयी थी।

इससे पहले अरोड़ा ने केन्द्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण सचिव और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य किया। इसके अलावा वह वित्त और कपड़ा मंत्रालय एवं योजना आयोग में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह 1993 से 1998 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिव और 2005 से 2008 तक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रहे।