नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल नवजोत सिंह सिद्दू के पाकिस्तान जाने को लेकर लगातार उनपर हमलावर हैं। हरसिमरत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर नवजोत पर निशाना साधा है और उनपर देश के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। हरसिमरत ने कहा, जब नवजोत पाकिस्तान से वापस आए थे तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे। लोग सिद्धू के बाजवा को गले लगाने को लेकर नाराज थे। बजाय इसके कि सिद्धू ऐसा करने पर देश की जनता से माफी मांगे उन्होंने लोगों के जज्बातों के साथ खेला। सिद्दू ने कहा कि जब बाजवा ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने की बात कही, इस बात पर उन्होंने उसे गले लगाया। जब्कि पाकिस्तान की किसी भी सरकार ने अभी तक इसे खोलने के संबंध में कोई बात नहीं कही है।

हरसिमरत ने नवजोत के सहारे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के से भी कई सवाल किए। उन्होंने कहा, मैं राहुल गांधी से पूछती हूं कि उनकी पार्टी का एक नेता दुश्मन देश में गया। हमारे लोगों को धोखा दिया, सिखों कि भावनाओं के साथ खेला। क्या ये सब राहुल गांधी के आशिर्वाद से हुआ है? क्या सब राहुल गांधी की मर्जी से हुआ है? क्या आप उनके खिलाफ कोई एक्शन लेगें? हरसिमरत ने नवजोत को पाकिस्तान का एजेंट तक कह दिया। कौर ने कहा कि नवजोत, इमरान खान के खास दोस्त हैं इसलिए पूरी भारतीय क्रिकेट टीम में से बस उन्हीं को न्योता दिया गया। मुझे लगता है पाकिस्तान को एक नया एजेंट मिल गया है। जो कठपुतली की तरह उनके इशारों पर काम करता है। सिद्धु पाकिस्तान की धुन पर नाच डांस कर रहे हैं।