नई दिल्ली : हांगकांग भारत ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में दुनिया की सबसे कमजोर टीम माने जाने वाली हांगकांग को 26 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 285/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम शानदार शुरुआत के बावजूद 50 ओवरों में259/8 का स्कोर ही बना सकी। शिखर धवन (127) को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।आपको बता दे कि शिखर धवन (127) के करियर के 14वें शतक की मदद से भारत ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में एशिया कप-2018 के अपने मैच में मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ सात विकेट पर 285 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।हांगकांग ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। शिखर ने कप्तान रोहित शर्मा (23) के साथ पहले विकेट के लिए 45, अंबाती रायुडू (60) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 और दिनेश कार्तिक (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की।शिखर का विकेट टीम के 240 के स्कोर पर गिरा। उन्होंने 120 गेंदों की पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए।शिखर के अलावा रायडू ने 70 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्के लगाए। कार्तिक ने 38 गेंदों पर तीन चौके जड़े।महेंद्र सिंह धोनी और शार्दूल ठाकुर खाता खोले बिना आउट हो गए। केदार जाधव ने 27 गेंदों पर नाबाद 28 और भुवनेश्वर कुमार ने 18 गेंदों पर नौ रन बनाए।