नई दिल्लीः आरक्षण और किसानों की ऋण माफी की मांग को लेकर हार्दिक पटेल के अनशन का आज 12वां दिन है। अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल का अबतक 20 किलो वजन कम हो गया है। डाक्टर ने संभावना जताई है कि अगर हार्दिक पटेल अस्पताल में भर्ती नहीं हुए, तो उनके शरीर के कुछ हिस्से डेमेज हो सकते है।

हार्दिक पटेल के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों के चिंता जताने के बाद गुजरात सरकार मंगलवार को आगे आयी और पाटीदार नेता को अपना अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल खत्म करने के लिये मनाने का प्रयास किया।

मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा ने मुलाकात की।

यशवन्त सिन्हा ने मुलाकात के बाद कहा, “हार्दिक पटेल जिन मुद्दों को लेकर अनशन कर रहे हैं, उसका देशभर पर प्रभाव पड़ा है। इन मुद्दों पर हर जगह बात हो रही है।”

सरकार के आदेश के बाद हार्दिक पटेल के घर डॉक्टरों की टीम सोमवार को भेजी गई थी। हार्दिक अपने घर पर ही अनशन पर बैठे हैं क्योंकि उन्हें स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार से अहमदाबाद में अनशन की इजाजत नहीं मिली है।