
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कहा कि केंद्र ने इस संघ शासित प्रदेश में ‘स्वदेश दर्शन’ के तहत पर्यटन परियोजनाओं को प्रोत्साहन के लिए 109 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यटन को प्रशासन और सरकार द्वारा शीर्ष प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार पुडुचेरी को एक गतिशील पर्यटन गंतव्य के रूप में पेश करना चाहती है। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने पहले ही स्वदेश दर्शन योजना के तहत पुडुचेरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 109 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
( Source – PTI )