
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में यमुना नदी क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ एक मुहिम के दौरान रेत से भरे 12 ट्रक जब्त किए गए और ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट एम पी सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों ने तितली और अहमद घर से बीती शाम ये ट्रक जब्त किये।
एक अधिकारी ने बताया कि तितली से सात और अहमद घर से पांच ट्रक जब्त किये गये।
अधिकारी ने बताया कि बाद में चालकों को जमानत पर छोड़ दिया गया।
आदित्यनाथ योगी सरकार ने अधिकारियों को यमुना नदी क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर नजर रखने के निर्देश दिए थे जिसके बाद यह मुहिम चलायी गयी।
( Source – PTI )