bull-bear-stock-marketगिरावट के बाद घरेलू बाजार में हल्की तेजी,निफ्टी 8500 सौ के पास
मुम्बई,। जून माह के पहले ही दिन बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। निफ्टी और सेंसेक्स ने हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की लेकिन अब बाजार हरे निशान में आ गए हैं । निफ्टी 8,450 के नजदीक कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में मामूली तेजी के साथ कारोबार हो रहा है ।
फिलहाल बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 35.88 अंक यानि 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27864 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 9.10 अंक यानि 0.11 प्रतिशत चढ़कर 8,442 के स्तर पर आ गया है।बाजार में समूहवार आधार पर देखें तो इंफ्रा, मीडिया, फार्मा और सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है । हालांकि पीएसयू बैंकों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है और रियलिटी शेयरों में भी करीब 1 प्रतिशत की बढ़त बनी हुई है। एफएमसीजी और फाइनेंस शेयरों में भी 0.5 प्रतिशत का उछाल देखा जा रहा है ।बाजार के दिग्गजों में यस बैंक 1.71 प्रतिशत और सिप्ला 1.43 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इंफोसिस में 1.17 प्रतिशत और एचडीएफसी में 1.16 प्रतिशत की बढ़त बनी हुई है। आरआईएल में 1.08 प्रतिशत और पीएनबी में 0.92 प्रतिशत का उछाल है। एसबीआई, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।दिग्गज गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 7,32 प्रतिशत टूटा है और भारती एयरटेल 2.34 प्रतिशत फिसला है। ल्यूपिन में 1.53 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। एमएंडएम और एचसीएल टेक 1.40 प्रतिशत नीचे बने हुए हैं। जी एंटरटेनमेंट में 1.05 प्रतिशत की कमजोरी है। टाटा मोटर्स और ओएनजीसी में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *