Home राजनीति कुवैत के रेगिस्तान में प्यास से मर गया भारतीय

कुवैत के रेगिस्तान में प्यास से मर गया भारतीय

कुवैत के रेगिस्तान में प्यास से मर गया भारतीय
दुबई,। कुवैत के एक दूरस्थ रेगिस्तानी क्षेत्र में एक भारतीय नागरिक की मौत प्यास और पानी की कमी से हो गई। भारतीय नागरिक यहां गड़ेरिये के तौर पर काम करता था। यह ताजा जानकारी एक मीडिया रपट से मिली।रपट के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भारतीय की मौत पानी की कमी और प्यास से हुई क्योंकि जहां उसका शव मिला है, वह जगह बहुत शुष्क है।भारतीय दूतावास ने बताया कि काशानिया के एक रेगिस्तानी इलाके में 28 मई को एक भारतीय का शव मिला। दूतावास अपनी एक नीति के तहत भारतीयों की भलाई के मद्देनजर उन्हें कुवैत में गड़ेरिये के तौर पर काम करने की अनुमति नहीं देता। मीडिया रपटों में कहा गया है कि कुछ स्थानों पर भारतीयों को रेगिस्तान में गड़ेरियों के तौर पर काम करने के लिए मजबूर किया जाता है या उन्हें उनकी इच्छा के विपरीत सऊदी अरब ले जाया जाता है।दूतावास ने कहा कि उसने भारतीयों को कुवैत में गड़ेरिये के तौर पर काम नहीं करने की सलाह दी है। साथ ही जिन लोगों को रोजगार अनुबंध तोड़कर कुवैत में गड़ेरियों के तौर पर काम करने के लिए मजबूर किया जाता है, उन्हें इस मामले में मदद के लिए या अपनी शिकायतों के निवारण के लिए दूतावास से तत्काल संपर्क करना चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version