मुबंई,। जोया अख्तर की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ के पर्दे पर आने से पहले ही इसे दूसरी बॉम्बे वेलवेट बताया जा रहा है। जहां इस फिल्म को साल की बेस्ट फिल्म होने का दावा किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इसके लिए कुछ ऐसी टिप्पणी हुई है कि यह फिल्म भी बॉम्बे वेलवेट की तरह अरुचिकर साबित होगी।इस संबंध में कमाल आर खान जो कि अक्सर ही फिल्मों की बुराई ही करते नज़र आते है उन्होंने फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ पर भी अपनी भड़ास निकाली है। कमाल आर खान ने ट्विट किया, “तो खबर आ चुकी है कि दिल धड़कने दो सौ प्रतिशत बकवास फिल्म है। अब अनुष्का शर्मा की फिल्म है तो उसका यही होना था।”कमाल आर खान के अलावा कियारा साधु ने भी ट्वीट किया है “दिल धड़कने दो बहुत ही क्लासी फिल्म है ये सिर्फ समाज के उच्च वर्ग के लोगों को ही समझ आ सकती है। हम मध्यम वर्ग या निम्न वर्ग के लोगों के लिए ये किसी भी तरह अच्छी नहीं है।” इस फिल्म के बारे में उन्होंने कहा कि हर चीज जो चमकती है वो सोना नहीं होती।कियारा साधु ने परफॉर्मेंस के बारे में भी लिखा, “ये साल की दूसरी बॉम्बे वेलवेट है। अरुचिकर संगीत, कहानी और रणवीर सिंह व प्रियंका चोपड़ा की ओवरएक्टिंग।”