Maggi Noodles Recipeमैगी विवाद मामले में माधुरी, प्रीति और बिग बी ने सफाई दी
नई दिल्ली,। मैगी नूडल्स का प्रचार करने पर विवादों के घेरे में आए बॉलीवुड सितारे अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन ने अपनी-अपनी सफाई पेश की है।इस संबंध में मैगी नूडल्स का प्रचार करने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि भारत के कई लोगों की तरह मैं भी मैगी पसंद करती हूं। मैं कई सालों से इसका आनंद उठा रही हूं लेकिन हाल में आई खबरों से मैं बेहद चिंतित हूं।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैंने नेस्ले टीम से मुलाकात भी की है। मुलाकात के दौरान नेस्ले की टीम ने उन्हें इसकी गुणवत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि वे उपभोक्ताओं को हमेशा ही प्राथमिकता देते हैं साथ ही वे उच्चतम गुणवत्ता के मानक अपनाते हैं।माधुरी ने कहा कि नेस्ले ने मुझे आश्वासन दिया कि वे गुणवत्ता और सुरक्षा की जांच के लिए कड़े टेस्ट करते हैं और प्राधिकारियों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं।वहीं, मैगी विवाद पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया कि मैं खबरे पढ़ रही हूं कि मुझे मैगी का प्रचार करने की वजह से मेरे खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। बारह साल पहले किए गए प्रचार पर आज विवाद हो रहा है, यह कैसे हो सकता है।बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि उन्होंने दो साल पहले ही मैगी का प्रचार करना बंद कर दिया था और अब वे इसका विज्ञापन नहीं करते।साथ ही, उन्होंने कहा कि उन्हें जांच अधिकारियो की तरफ से यूं तो कोई नोटिस नहीं मिला है लेकिन अगर कोई नोटिस मिला तो वे जरूर सहयोग करेंगे।गौरतलब है कि मैगी विवाद के मद्देनजर देश के कई राज्यों—उत्तर प्रदेश,केरल और राजधानी दिल्ली में मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हरियाणा,बिहार में मैगी के नमूनों का परीक्षण किया गया है जो सुरक्षा के मानक पर खरे नहीं उतरते हैं। वहीं सेना की कैंटीन में भी मैगी की ब्रिकी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। खुदरा कारोबार की सबसे बड़ी श्रृंखला चलाने वाले फ्यूचर ग्रुप और सहकारी केंद्रीय भंडार ने अपने सभी स्टोरों में मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *