Bathinda: Congress Vice President Rahul Gandhi interacts with party supporters at an election rally in Bathinda on Monday. PTI Photo(PTI4_28_2014_000066b)वाम और तृणमूल ने बंगाल के विकास पर लगाया ब्रेक : राहुल गांधी
कोलकाता,,। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के विकास की गति अवरूद्ध करने के लिये वाम मोर्चा और तृणमूल दोनो जिम्मेदार है। शनिवार को राज्य के एकदिवसीय दौरे पर आये राहुल गांधी ने हुगली जिले के रिसडा स्थित वेqलगटन जूट मिल परिसर में श्रमिकों व कांग्रेस समर्थकों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वाम मोर्चा के शासन काल में राज्य का विकास बुरी तरह अवरूद्ध हुआ। राज्य के लोगों ने स्थिति बेहतर होने की उम्मीद के साथ तृणमूल को सत्ता सौंपी लेकिन तृणमूल ने सत्ता में आने के बाद बंगाल के विकास पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया। उन्होंने राज्यवासियों से अपील की कि बंगाल के विकास को वापस पटरी पर लाने के लिये कांग्रेस को मौका दें। राहुल गांधी ने वेqलगटन मिल के श्रमिकों के साथ अलग से बातचीत की। इससे पहले आज सुबह ९.५० बजे राहुल दमदम हवाई अड्डे पर उतरे। वहां से वे सीधे रिसडा के लिये रवाना हो गये। दोपहर बाद वे कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में पार्टी समर्थकों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के इस दौरे को केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ आंदोलन को संगठित करने के कांग्रेस के प्रयास का हिस्सा माना जा रहा है। गौरतलब है कि राहुल गांधी इससे पहले इस आंदोलन को संगठित करने के लिये केरल, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के दौरे कर चुके हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *