राष्ट्रीय

सड़क दुर्घटना में दो की मौत, 22 घायल

सड़क दुर्घटना में दो की मौत, 22 घायल
सड़क दुर्घटना में दो की मौत, 22 घायल

बलाचौर-रोपड़ मार्ग पर आज एक निजी पर्यटक बस और एक गैस टैंकर में टक्कर हो गई। यह दुर्घटना काठगढ़ के निकट हुई और इस हादसे में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना आज तड़के उस समय हुई जब जालंधर से चंडीगढ़ जा रही एक पर्यटक बस की टक्कर टैंकर से हो गई। टैंकर बनुर से अमृतसर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत पीजीआईएमआर ले जाने के दौरान हो गई जबकि अन्य व्यक्ति की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई थी। मरनेवालों की उम्र का अभी पता नहीं चला है।

इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को रोपड़, बलाचौर, नवांशहर के कई अस्पतालों और चंडीगढ़ के पीजीआईएमआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

( Source – PTI )