
पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में बंदूक का भय दिखा कर एक व्यक्ति से कथित तौर पर 22 लाख रपये की नकदी लूट ली गई जिसके बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि 26 सितंबर को एक व्यक्ति से 21.5 लाख रपये उस समय लूट लिए गए जब वह अपने नियोक्ता का पैसा लेकर जा रहा था जिसके यहां वह पिछले 35 साल से घरेलू सहायक के तौर पर काम कर रहा था।
डीसीपी :पश्चिम: विजय कुमार ने कहा कि घरेलू सहायक द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के मुताबिक, जब वह व्यक्ति, ड्राइवर सतेन्दर के साथ एक कार में पैसे लेकर उत्तरी दिल्ली की ओर जा रहा था, मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उससे लूटपाट की।
अधिकारी ने बताया कि सतेन्दर से पूछताछ के बाद नियोक्ता के पूर्व ड्राइवर राजकुमार और उसके साथी चंदन को गिरफ्तार किया गया।
( Source – पीटीआई-भाषा )