नई दिल्ली: आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की 27 वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनकी पत्नी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी, मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के तमाम नेता सुबह ही वीर भूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पिता के पुण्यतिथि के मौके पर राहुल गाँधी ने ट्वीट करके पिता के आदर्शो को याद किया।
राहुल ने कहा की मेरे पिता ने मुझे सिखाया था कि कभी किसी बैर नहीं करनी चाहिए। उन्होंने ये भी की मैं अपने पिता को धन्यवाद कहता हूँ जो उन्होंने मुझे सभी लोगों को प्यार और सम्मान करना सिखाया। यह पिता के द्वारा एक बीटा को दिया हुआ सबसे अनमोल तोहफा था। राजीव गाँधी हम सभी लोग आपको बहुत प्यार और याद करते हैं।लिट्टे उग्रवादियों ने 21 मई 1991 में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जान ले ली थी। श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों के संगठन लिट्टे ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर जानलेवा हमला किया था। स्वर्गीय राजीव गांधी श्रीपेरम्बदूर में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। तभी उनके पास एक महिला फूलों का हार लेकर आई और उनके बहुत करीब जाकर अपने शरीर को बम से उड़ा दिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी चपेट में आने वाले ज्यादातर लोगों के मौके पर ही परखच्चे उड़ गए। 46 साल के राजीव गांधी भी उस हमले में नहीं बच पाए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *