राजनीति

आप के बलदीप सिंह को बडा झटका, नामांकन रद्द

खडूर साहिबः खडूर साहिब उपचुनाव में आजाद उम्मीदवार के तौर पर खड़े भाई बलदीप सिंह को उस समय झटका लगा, जब उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया।जिक्रयोग्य है कि भाई बलदीप सिंह आम आदमी पार्टी से बागी हो कर खडूर साहिब का चुनाव लडने जा रहे थे । उनको योगिन्दर यादव की स्वराज मुहिम का समर्थन प्राप्त था। baldeep singh