डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल वैसे अाम अादमी पार्टी को किसी गिनती में नहीं रखते बलकि कहते हैं कि अाप से हमारा कोई मुकाबला नहीं इसके बावजूद वे अाप की राह चलेंगे।
प्रधान सुखबीर बादल ने जिला कमेटियों के साथ मीटिंग में गाड़ियों पर ‘मैं हूं अकाली’ का पोस्टर लगाने, कमीजों पर बैच, पगड़ियों पर पट्टी और घरों पर अकाली दल के झंडे लगाने का फरमान जारी किया है।लंबे समय से जिला स्तरीय, जनरल हाउस और ही पार्टी की मीटिंग बुलाने वाले सुखबीर बादल ने अचानक जिला स्तरीय मीटिंगों का सिलसिला तेज कर दिया है। बलवंत सिंह रामूवालिया के समाजवादी पार्टी में और डेरा बस्सी की सीट पर नजरें जमाए बैठे दीपिंदर सिंह ढिल्लों के वापस कांग्रेस में जाने से सुखबीर को धक्का लगा है।
मोहाली मीटिंग में शामिल हुए एक सीनियर अकाली नेता ने कहा-आम आदमी पार्टी इसी तरह के हथकंडे अपनाकर पापुलर हो रही है, हमें भी इसका जवाब देना होगा। सुखबीर ने हर बूथ पर 11 मेंबरी कमेटी बनाने को भी कहा है, जिसमें युवा और महिलाओं को तवज्जो देने की बात कही है।