
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने बिहार, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल श्री ए आर किदवई की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
उनके पुत्र श्री मोनिस किदवई को भेजे एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि ”मुझे श्री किदवई की मृत्यु की सूचना से आघात पहुचा है, जो हमारे एक सम्मानित सहयोगी और पुराने मित्रों में से एक थे।
एक स्वतंत्रता सेनानी, विशिष्ट सांसद और प्रशासक डा किदवई ने बिहार, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल सहित विभिन्न पदों पर राष्ट्र की सेवा की। उनकी दीर्घकालिक सेवाओं को देखते हुए कृतज्ञ राष्ट्र ने 2011 में उन्हें ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया। उनकी मृत्यु से देश ने एक वरिष्ठ नेता खो दिया है, जिनकी सेवाएं राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।
कृपया मेरी हार्दिक संवेदनाएं स्वीकार करें और उन्हें परिवार के सदस्यों तक पहुंचाए। मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि वे आपको और आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
( Source – PIB )