
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में अलग अलग घटनाओं में एक किशोर का अपरहण कर लिया गया, जबकि पुलिस ने आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी बाइकें और अन्य सामान बरामद किया है।
जिले के अलीगंज शहर से 17 वर्षीय किशोर का कुछ व्यक्तियों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया।
पीड़ित के पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के मुताबिक, सत्यम शहर के एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है और 13 जून की शाम से वह घर नहीं लौटा।
पुलिस ने आज बताया कि इस बाबत अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की तहकीकात जारी है।
दूसरे में मामले में, गुरूवार की रात बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने दो लोगों से कथित तौर पर 45,000 रूपये की नकदी और एक मोबाइल छीन ली। इस बाबत भी कोई गिफ्तारी नहीं हुई है।
इस बीच, पुलिस ने जिले के आवगढ़ शहर से दो कथित लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो बाइक और जेवरात जब्त किए हैं।
एक अन्य घटना में, पुलिस ने कल छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चोरी की चार बाइकें बरामद की हैं। उनके कब्जे से दो देसी पिस्तौल भी जब्त की गई हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )