
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में हुए हादसों में एक दम्पति समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा 20 अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार रात करीब 12 बजे कोखराज थाना क्षेत्र के एक ईंट भमहामेधाे पर काम करने वाले 40 मजदूर ट्रक पर सवार होकर चित्रकूट जा रहे थे। रास्ते में महेवाघाट थाना क्षेत्र के अजरौली पेट्रोल पंप के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में कालीचरण (42) तथा उसकी पत्नी माया देवी (38) मौके पर ही मौत हो गई जबकि अंजू देवी (30) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि हादसे में 20 अन्य मजदूर घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें से चार की हालत गम्भीर है।
थानाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गए हैं।
दूसरा हादसा सैनी थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के डोडापुर गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर दो अधेड़ उम्र के व्यक्तियों के शव मिले हंै। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पुलिस का मानना है कि सम्भवत: किसी सवारी गाड़ी से गिरकर दोनों की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )