भारत में पेशेवर मुक्केबाजों के लिये लाइसेंसिंग ईकाई भारतीय मुक्केबाजी परिषद : आईबीसी : को राष्ट्रमंडल मुक्केबाजी परिषद से मान्यता मिल गई है ।
सीबीसी के मानद् सचिव सिमोन ब्लैक ने आईबीसी अध्यक्ष ब्रिगेडियर : रिटायर्ड : पी के मुरलीधरन को लिखे पत्र में कहा ,‘‘ मुझे आपको यह सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि सीबीसी के सभी निदेशकों की वोटिंग रेफरल प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारतीय मुक्केबाजी परिषद की ओर से मान्यता के लिये आपका आवेदन सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया है ।’’ सीबीसी अब दिसंबर में होने वाली अपनी आमसभा की बैठक में राजा को निदेशक के रूप में रजिस्टर कर लेगा । बैठक की तारीख का ऐलान कुछ दिन में किया जायेगा ।
आईबीसी ने अभी तक दो फाइट कार्ड का आयोजन किया है और 16 जुलाई को सबसे बड़े मुकाबले का आयोजन करेगा जिसमें विजेंदर सिंह डब्ल्यूबीओ एशिया खिताब के लिये रिंग में उतरेंगे हालांकि अभी उनके प्रतिद्वंद्वी का खुलासा नहीं हुआ है ।
( Source – पीटीआई-भाषा )