
राजस्थान में सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में आज एक बस ने एक दुपहिया पर सवार दो लोगों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।
पुलिस जांच अधिकारी रामावतार ने बताया कि खाटूश्यामजी-रींगस राजमार्ग पर ठीकरिया गांव के पास हुए हादसे में विकास बलाई :22: और कैलाश बलाई :20: की मौत हो गई। बस सीकर से जयपुर आ रही थी। बस चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये राजकीय चिकित्सालय सीकर के मुर्दाघर में रखवाया है । परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम होगा। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )