
जगराओं, तलवंडी कला, मोगा , पंजाब के महंत लछमन दास, सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 25वें वार्षिकोत्सव में छात्रों ने ‘कॉल फॉर यूनिटी’ और ‘जल ही जीवन है’ नामक नाटक का मंच कर एकता और जल संरक्षण का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने देश के विभिन्न प्रांतों की लोक संस्कृति को दिखाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों को खूब सराहा।
स्कूल के संस्थापक श्री बलदेव दास बावा जी ने छात्रों ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही देश महान बनता है और शिक्षित व्यक्ति ही संपन्न राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘पच्चीस साल पहले हमने बेहद कम संसाधनों के साथ स्कूल की शुरुआत की थी। आज 25 वर्षों बाद हजारों छात्र स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। ज्ञान का प्रसार हो रहा है, बस यही मेरा मकसद है।’ इस अवसर पर जानी मानी अंतराष्ट्रीय ज्योतिषी आचार्या रेखा कल्पदेव जी को देशहित सटीक भविष्वाणियों, समाज सेवा के कार्यों और ज्योतिष विद्या के द्वारा आमजन का मार्गदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। आचार्या रेखा कल्पदेव ने कहा की अपनी वैदिक विद्या, संस्कृति और वेदों से जन्मी ज्योतिष विद्या को सरक्षण देने और इसके वैज्ञानिकता के प्रचार प्रसार से ही देश एक बार फिर से विश्व गुरु बन सकता है।