film news मनोरंजन

इस्लाम कबुल करने के बाद सिमर की पहली ईद

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ यानि सिमर कुछ महिने पहले ही शोएब इब्राहिम संग शादी के बंधन में बंधी है। शादी होने से पहले ही दीपिका ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबुल किया था ,इसलिए दीपिका शादी के बाद अपनी पहली ईद मानाती नजर आई, ईद से पहले दीपिका ने रोजा भी रखा था और अब एक्ट्रेस की ईद सेलि‍ब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दीपिका ने ईद के खास मौके पर गोल्डन शरारा में नजर आईं.ईद पर इस जोड़ी के फैन ग्रुप ने इंस्टाग्राम पर कई शानदार तस्वीरें पोस्ट की हैं.रमजान के महीने में रोजा रखने वाली दीपिका ने ये भी कहा था- ‘रोजा रखना इतना मुश्क‍िल नहीं है, जितना मैं शादी के पहले सोचती थी.” शोएब अब्राहि‍म ने भी अपने ईद स्पेशल लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए शेयर की हैं.