
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के आधा दर्जन से अधिक जिलों में आज शाम से अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट रहने की हिदायत दी है ।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अल्मोड़, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून में इस अवधि के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है ।
इस अवधि के दौरान प्रदेश भर में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है ।
पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर रूक-रूक कर बारिश हो रही है जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और उनसे कई मागोर्ं पर यातायात बाधित हो रहा है । राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, रिषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तरकाशी जिले में हेल्गुगाड, लालढांग और गंगनानी में पहाड़ से मलबा आने के कारण यातायात के लिये बंद हो गया है ।
( Source – पीटीआई-भाषा )