अपराध राष्ट्रीय

दिल्ली में अलकायदा का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

दिल्ली में अलकायदा का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
दिल्ली में अलकायदा का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली से अलकायदा के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने शौमान हक :27: को कल विकास मार्ग के समीप गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ चल रही है और ब्योरे की प्रतीक्षा है।

पिछले महीने इस आतंकवादी संगठन के साथ संबंध होने के संदेह में दो व्यक्ति यहां भिन्न भिन्न मामले में गिरफ्तार किये गये थे।

नौ अगस्त को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने 29 वर्षीय सैयद मोहम्मद जिशान अली को गिरफ्तार किया था। उससे पहले उसे सऊदी अरब से प्रत्यर्पित कराया गया था।

एक अगस्त को पश्चिम बंगाल पुलिस से मिली सूचना के आधार पर 25 वर्षीय रजा उल अहमद गिरफ्तार किया गया था।

( Source – PTI )