राजनीति

अमरिंदर के लिए प्रचार कर रहे हैं युवक

अमरिंदर के लिए प्रचार कर रहे हैं युवक
अमरिंदर के लिए प्रचार कर रहे हैं युवक

पंजाब में कई युवक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह के लिए ‘बदलाव के दूत एवं एजेंट’ के रूप में प्रचार कर रहे हैं।

एक कांग्रेस प्रवक्ता ने यहां बताया कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के ‘आई-पीएसी :इंडियन पोलिटिकल एक्शन कमेटी:’ में ये प्रचारकर्ता 29 मई को यहां अमरिंदर सिंह से मिलेंगे, ये प्रचारकर्ता ‘कॉलेज कैप्टंस’ और ‘सिटी कैप्टंस’ के नाम से लोकप्रिय हैं।

किशोर की टीम पंजाब में कांग्रेस के लिए काम कर रही है जहां अगले साल प्रारंभ में चुनाव होने हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पंजाब के 22 जिलों से हजार से अधिक इन युवकांे की सेना कैप्टन से मिलने को लेकर न केवल उत्साहित है बल्कि वे युवकों से संबंधित मुद्दों पर उनसे चर्चा भी करेगी एवं उनसे सलाह भी लेगी। ’’ उन्होंने कहा कि टीम आई-पीएसी राज्य के कई कॉलेजों में पहुंचा और इन संस्थानों में लोगों से रूबरू हुआ।

( Source – पीटीआई-भाषा )