
भाजपा विधायक प्रेमलता ने आज यहां कहा कि देश में पहली बार ऐसी सरकार बनी है जो लोगों के बीच जाकर अपना हिसाब दे रही है। दो सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के चलते देश, प्रदेश बदला है। दो साल में लोगों ने कोई भ्रष्टाचार की खबर नहीं सुनी होगी।
प्रेमलता ने डूमरखां कलां गांव में सरकार के दो साल की उपलब्धियों पर आयोजित कार्यक्रम में पंचायत, नगर पाषर्दों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इससे पहले जो सरकार देश में थी उसमें ऐसा कोई दिन नहीं जाता था जिस दिन कोई न कोई बड़ा घोटाला सामने नहीं आता होगा। अब से पहले मतदाताओं का राजनेताओं से विश्वास उठाने लगा था उस विश्वास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईमानदारी से काम करके वापस मतदाताओं के मन में विश्वास पैदा करने का काम किया है। विधायक ने कहा कि देश की बात हो चाहे प्रदेश की बात हो जो घोषणाएं, वायदे लोगों से किए उन सभी वायदों को पूरा करने का काम किया।
( Source – पीटीआई-भाषा )