
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी :एमपीसीसी: के दो बार अध्यक्ष रहे रंजीत देशमुख के बेटे अमोल देशमुख महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये हैं।
ब्रिटेन से प्रबंधन में मास्टर की डिग्री लेने वाले डॉक्टर अमोल ने सरकारी स्वास्थ्य परियोजनाओ के तहत वियतनाम, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, नेपाल और अन्य देशों में अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में अपनी सेवा दी है।
एमपीसीसी प्रमुख अशोक चव्हाण, अनंतराव घारद और रामकृष्ण ओझा की उपस्थिति में आयोजित एक कार्यक्रम में अमोल कांग्रेस में शामिल हो गये।
वह कटोल से भाजपा विधायक आशीष देशमुख के छोटे भाई हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले 2014 में आशीष भाजपा में शामिल हुये थे और उन्होंने कटोल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। अमोल को कांग्रेस का टिकट नहीं मिला तो उन्होंने राकांपा के टिकट पर रामटेक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और हार गये।
( Source – पीटीआई-भाषा )