
भारतीय कोच अनिल कुंबले को अच्छी तरह से पता है कि आस्ट्रेलिया उनकी टीम को कड़ी चुनौती पेश कर सकता है लेकिन उन्होंन कहा कि मेजबान टीम इस श्रृंखला अन्य की तुलना में विशेष महत्व नहीं दे रही है और वह स्टीव स्मिथ एंड कंपनी को किसी अन्य टीम की तरह की लेगी। आस्ट्रेलिया की टीम भारत के पिछले दौरे में 0-4 से हार गयी थी और कुंबले ने कहा कि जब गुरूवार से यहां पहला टेस्ट मैच शुरू होगा तो उनकी टीम मेहमान टीम की चुनौती का करारा जवाब देने की कोशिश करेगी। कुंबले ने कहा, ‘‘हम प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करते हैं। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला शुरू होने से पहले इस पर बात की थी। इंग्लैंड की चुनौती कड़ी थी। हम सभी आस्ट्रेलियाई टीम के बारे में जानते हैं। वे वास्तव में पेशेवर हैं लेकिन हम उन्हें किसी अन्य टीम की तरह ही लेना चाहेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हमें इस श्रृख्ांला को अन्य की तुलना में कोई विशेष महत्व देने की जरूरत है। हमें वही सब काम अच्छी तरह से करने होंगे जो हम पिछले छह से आठ महीनों में करते रहे हैं। ’’ कुंबले ने कहा, ‘‘उनकी टीम अच्छी है। उसके पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। वे आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं। हम इससे वाकिफ हैं और उसका जवाब देने के लिये मिलकर रणनीति तैयार करेंगे। ’’
( Source – PTI )