राजनीति

पशु चारा विकास के लिए राष्‍ट्रीय संचालन समिति का गठन

पशु चारा विकास के लिए राष्‍ट्रीय संचालन समिति का गठन
पशु चारा विकास के लिए राष्‍ट्रीय संचालन समिति का गठन

केंद्र सरकार ने देश में पशु चारा विकास के लिए एक राष्‍ट्रीय संचालन समिति के गठन का निर्णय किया है। समिति की अध्‍यक्षता कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय के पशु पालन, डेयरी एवं मत्‍स्‍य पालन विभाग के सचिव करेंगे। इसके अलावा एक तकनीकी समिति भी बनाई जाएगी, जिसकी अध्‍यक्षता बेंगलुरु स्थित राष्‍ट्रीय पशु पोषण एवं शरीर विज्ञान संस्‍थान (एनआईएएनपी) के निदेशक करेंगे।

यह निर्णय एक समीक्षा बैठक में किया गया। बैठक सचिव (एडीएफ) श्री देवेन्‍द्र चौधरी ने बुलाई थी। बैठक में एनआईएएनपी, बेंगलुरु, भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्‍थान, झांसी, राष्‍ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, आणंद और आईसीएआर ने हिस्‍सा लिया। बैठक के दौरान देश में उपलब्‍ध संसाधनों के तहत पोषक चारा विकास के संबंध में भी विस्‍तार से चर्चा की गई।

( Source – PIB )