
आम आदमी पार्टी :आप: ने आज कहा कि एक उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामला पाये जाने पर आगामी नगर निगम चुनाव के लिए उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई।
पार्टी ने दिल्ली में होने वाले नगर निगम के चुनाव :एमसीडी: के लिए द्वारका से पार्टी के उम्मीदवार घोषित किये गये विजय पवाड़िया की उम्मीदवारी रद्द कर दी।
आप की दिल्ली इकाई के सचिव सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘‘पार्टी को शिकायत मिली थी कि उस उम्मीदवार के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है। जांच करने पर यह सही पाया गया इसलिए उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई।’’ दिल्ली में नगर निगम के चुनाव अगले महीने होने वाले हैं।
( Source – PTI )