मणिपुर में भाजपा नीत सरकार ने आज राज्य विधानसभा में ध्वनिमत से विश्वास मत हासिल कर लिया।
विश्वास मत में तृणमूल कांग्रेस के एकमात्र विधायक ने भी एन बिरेन सिंह सरकार का समर्थन किया।
राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 21 विधायक हैं। पार्टी को नगा पीपुल्स फ्रंट :एपीएफ: के चार विधायकों, नेशनल पीपुल्स पार्टी :एनपीपी: के चार, लोजपा के एकमात्र विधायक और एक निर्दलीय विधायक असबउद्दीन के अलावा कांग्रेस के एक विधायक का समर्थन प्राप्त है जिन्हें मंत्रिपरिषद में भी शामिल किया गया है।
तृणमूल कांग्रेस के एकमात्र विधायक टी रोबिन्द्रो सिंह ने भी भाजपा नीत सरकार को समर्थन दिया है। हालांकि, उनकी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने आरोप लगाया है कि उन्होंने इसे लेकर पार्टी से मशविरा नहीं किया था।
सिंह ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘मैंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मशविरा करने के बाद भाजपा को समर्थन दिया। मैंने पार्टी के आदेश का न तो कभी उल्लंघन किया है ना ही इसके हितों के खिलाफ कुछ किया है। पार्टी ने मुझसे जो कुछ करने को कहा, मैंने किया।’’ तृणमूल कांग्रेस विधायक ने दलील दी कि यदि उन्होंने पार्टी लाइन का उल्लंघन किया होता तो उन्होंने अनुशानिक कार्रवाई का समाना किया होता। ‘‘लेकिन पार्टी ने ऐसा कुछ नहीं किया, जिसका मतलब है कि यह मेरे साथ खड़ी है।’’ वहीं, पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा, ‘‘चुनाव जीतने के बाद सिंह कांग्रेस के संपर्क में थे क्योंकि हमने उन्हें कहा था कि यदि कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में होगी और हमारे समर्थन की जरूरत होगी तो हम अपना समर्थन देंगे।’’
( Source – PTI )