
जिले के कोटाक्कल में एक सड़क दुर्घटना को लेकर विरोध कर रहे लोगों के एक समूह ने एक मलयालम दैनिक के दफ्तर में आज तोड़फोड़ की।
कोट्टक्कल के सब इंस्पेक्टर मंजीत लाल ने बताया कि कुछ मीडिया कर्मी कथित तौर पर समूह द्वारा एक निजी बस पर हमला करने और क्षतिग्रस्त करने की घटना का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे। बस ने आज दोपहर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी।
समूह के कथित रूप से इस पर आपत्ति जताने के बाद मीडिया कर्मियों को घटना की शूटिंग करने से रोका गया । फिर मीडियाकर्मी ‘मातृभूमि’ के दफ्तर पास जमा हो गए।
प्रदर्शनकारियों को शक हुआ और उनमें से कुछ ने दैनिक के दफ्तर के शीशे के दरवाजे पर पथराव कर दिया और अंदर घुस कर उपद्रव करने लगे। इन लोगों ने फर्नीचर, शीशे की कैबिनेट और टेलीफोन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
( Source – पीटीआई-भाषा )