
श्रीनगर के कुछ क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर लगाया गया प्रतिबंध आज तीसरे दिन भी जारी रहा वहीं घाटी के अन्य क्षेत्रों से प्रतिबंध हटा लिया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये प्रतिबंध नौहट्टा, खान्यार, सफाकदाल, एमआर गंज और रैनावारी क्षेत्रों मे लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि बडगाम में बुधवार को मुठभेड में मारा गया आतंकवादी नौहट्टा क्षेत्र का था और इसी लिए ऐहतियात के तौर पर कड़ाई की गई है। उन्होंने बताया कि स्थिति में सुधार होने के कारण शहर के कुछ भागों और घाटी में प्रतिबंध को हटा दिया गया है।
अधिकारियों ने कल शोपियां शहर में कर्फ्यू लगाने के साथ ही श्रीनगर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग , पुलवामा तथा कुलगाम जिलों और उत्तर कश्मीर के सोपोर और हंदवाड़ा में प्रतिबंध लगा दिया था।
गौरतलब है कि 13 जुलाई 1931 में डोगरा सेना की कथित गोलीबारी में 21 लोगों के मारे जाने की बरसी पर अलगवादियों के हड़ताल बुलाने को देखते हुए यह कार्रवाई की गई थी।
( Source – PTI )