भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण :एएसआई: ने पर्यटकों में अनुशासन की भावना बनाए रखने के लिए देश के 46 संग्रहालयों के अंदर ‘सेल्फी स्टिक’ के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई है।
संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि पुरातत्व स्थल संग्रहालय के लिए फोटोग्राफी/ फिल्मिंग नीति के मुताबिक देश के 46 पुरातत्व स्थल संग्रहालयों में सेल्फी स्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी है।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि संग्रहालय परिसरों और गैलरी में सभी प्रकार की फोटोग्राफी पर पाबंदी लगाने की एएसआई की कोई योजना नहीं है।
( Source – PTI )