
हुगली नदी से आज सात और शव निकाले जाने के साथ ही हुगली जिले के भद्रेश्वर में बुधवार को हुए जेटी दुर्घटना मामले में मृतकों की संख्या 13 पहुंच गयी है।
पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल :एनडीआरफ: के कर्मियों ने आज सुबह इस नदी में तैरते एक महिला समेत सात लोगों के शवों को निकाला। छह शवों को कल तक बरामद किया गया था जबकि पांच लोग अभी भी लापता है।
जैन ने बताया कि 13 मृतकों में से सात की पहचान कर ली गई है।
यह हादसा तब हुआ जब उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर जाने वाले यात्री तेलिनिपारा में नदी पार करने के लिए बांस से बनी जेटी पर बड़ी मोटर नौका का इंतजार कर रहे थे। तभी उंची लहरें उठने के कारण जेटी का एक हिस्सा टूट गया ।
इस बीच, भद्रेश्वर के टेलीनीपारा जेटी के चार पट्टाधारकों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इन चारों पर मामला दर्ज किया गया है।
( Source – PTI )