केंद्र की ‘पावरटेक्स’ योजना से हथकरघा क्षेत्र को साफ सुथरे उत्पाद बनाने में मदद मिलेगी। कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि यह प्रयास प्रधानमंत्री की भारत के लिए दृष्टि और संकुल विकास के अनुरूप होगा।
ईरानी ने कल यहां पावरलूम सर्विस सेंटर का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। इस दौरान उन्होंने अधिकारियांे और कुछ प्रशिक्षुओं के साथ भी बातचीत की। ईरानी ने जोर देकर कहा कि बुनकरांे को अपने पुराने करघांे को नए उन्नत करघांे से बदलना चाहिए जिससे वे अधिक उत्पादन कर सकंे और अधिक कमाई कर सकें।
देश के हथकरघा क्षेत्र के विकास के लिए पावरटेक्स इंडिया एक वृहद योजना है। केंद्र सरकार ने इस योजना को एक अप्रैल को देश में 45 केंद्रांे पर शुरू किया था।
( Source – PTI )