
सार्वजनिक क्षेत्र की भेल ने पर्यावरण अनुकूल ‘सकरुलेटिंग फ्लुडाइज्ड बेड कंबस्टन’ :सीएफबीसी: प्रौद्योगिकी पर आधारित 250 मेगावाट क्षमता की इकाई चालू की है। इस प्रौद्योगिकी में प्रमुख ईंधन के रूप में कम गुणवत्ता वाला कोयला :लिग्नाइट: का उपयोग किया जाता है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इकाई :250 गुना दो: गुजरात स्थित भावनगर एनर्जी कंपनी :बीईसीएल: में चालू की गयी है। यह भावनगर जिले के पदवा गांव में स्थित है।
परियोजना सीएफबीसी प्रौद्योगिकी से युक्त है जिसमें ईंधन के रूप में लिग्नाइट का उपयोग किया जाता है। परियोजना की दूसरी इकाई का काम भी काफी आगे बढ़ चुका है।
सीएफबीसी प्रौद्योगिकी पर आधारित 250 मेगावाट की यह तीसरी इकाई है जिसे भेल ने चालू किया है। दो अन्य इकाइयां तमिलनाडु में लगायी गयी हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )