बर्ड फ्लू की दहशत से दिल्ली चिड़ियाघर बंद
बर्ड फ्लू की दहशत से दिल्ली चिड़ियाघर बंद

दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के संदिग्ध मामलों के कारण अधिकारियों ने इसे दर्शकों के लिए बंद कर दिया है।

चिड़ियाघर सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह बर्ड फ्लू से लगभग आठ जल पक्षी तथा कुछेक बतख एवं हवासील पक्षियों के प्रभावित होने की रिपोर्ट मिली है।

चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अगले नोटिस तक चिड़ियाघर बंद कर दिया गया है। हमने कुछेक मृत बतखों के नमूनों को जांच के लिए जालंधर और मथुरा भेज दिया है। हम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’’ ये मामले भारत द्वारा देश को अत्यधिक संक्रामक एवियन इन्फ्लुएंजा :एच5एन1: या बर्ड फ्लू से मुक्त घोषित करने के लगभग एक महीने बाद आये हैं।

अधिकारी ने दावा किया कि इस इन्फ्लुएंजा का मानव पर असर नहीं पड़ेगा तथा चिड़ियाघर परिसर को एहतियाती तौर पर बंद किया गया है।

केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण का एक दल जल्द ही इस चिड़ियाघर का दौरा करेगा। इसमें लगभग 40 हवासील एवं 20 बतख हैं।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *