
बिथरी चौनपुर थानाक्षेत्र में सपा के नेता और उनके तीन साथियों के खिलाफ एक ढाबे में तोड़फोड़, काउंटर में रखे रुपये लूटने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सपा जिला उपाध्यक्ष संदेश कन्नौजिया ने हालांकि आज कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उनके खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कराया गया है जबकि जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि इस मुकदमे के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग के बडा बाईपास स्थित नेताजी ढाबे के मालिक अनिल पटेल ने बिथरी चौनपुर थाने में कल शिकायत की थी कि कन्नौजिया सोमवार रात करीब 10 बजे अपने तीन साथियों के साथ ढाबे पर आए थे। उन्होंने कुछ खाने-पीने के लिए मंगाया, लेकिन रुपयों को लेकर कहासुनी हो गयी।
पटेल का आरोप है कि कन्नौजिया और उनके साथियों ने ढाबे में तोडफोड की, काउंटर में रखे रूपये लूट लिये और जान से मारने की धमकी दी।
( Source – पीटीआई-भाषा )