
कल रात गोवा में खेले गए ब्रिक्स यू-17 फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में ब्राजील ने भारत को 3-1 से हराया।
ब्राजील के ब्रेनर सूजा डिकोस्टा ने मैच के दूसरे मिनट में अपने देश के लिए पहला गोल किया। भारत के कोमल थातल ने 19वें मिनट में गोल कर ब्राजील की बराबरी कर ली। ब्राजील के मार्कोस सैंटोस ने 30वें मिनट में दूसरा गोल किया। मैच के 82वें मिनट में ब्राजील के विनिसियस ओलेविरा ने तीसरा गोल किया और मैच को ब्राजील ने 3 -1 से जीत लिया।
( Source – PIB )