
मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में सोनापुर के नजदीक सड़क से फिसल कर एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी।
मेघालय के पुलिस महानिदेशक राजीव मेहता ने बताया कि यह घटना सुबह करीब पौने दस बजे हुयी। बस सिलचर से असम में गुवाहाटी जा रही थी।
दुर्घटनास्थल से अब तक 11 शवों को बरामद किया गया है और शेष शवों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से बीएसएफ के जवान प्रयास कर रहे हैं।
घायलों को शिलांग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )