विधि सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुरेश चंद्र को विधि सचिव नियुक्त किया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार, कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कानूनी मामलों के विभाग में सचिव के रूप में सुरेश चंद्र की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
भारतीय विधि सेवा के अधिकारी सुरेश चंद्र फिलहाल विधि एवं न्याय मंत्रालय में कानूनी मामलों के विभाग में अपर सचिव हैं।
विधि एवं न्याय मंत्रालय ने इस वर्ष अप्रैल में इस पद के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसके लिए जिला न्यायाधीश, वकील, आईएलएस अधिकारियों समेत 45 लोगों ने आवेदन किया था।
विभिन्न विषयों पर विचार करने के बाद कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने चंद्र को नियुक्ति किये जाने को मंजूरी दे दी ।
( Source – पीटीआई-भाषा )