
जम्मू कश्मीर के राजौरी शहर में अपवित्रीकरण के कथित कृत्य की अफवाहों को लेकर पथराव की घटना के बाद दो समुदायांे के बीच तनाव पैदा हो गया और आज रात कफ्र्यू लगा दिया गया।
आईजी जानी विलियम ने पीटीआई भाषा से कहा कि राजौरी में आज रात कफ्र्यू लगाया गया है। शहर में भारी पथराव और सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं हुई हैं। वह राजौरी.पुंछ रेंज के प्रभारी डीआईजी भी हैं।
आईजी ने कहा, ‘‘स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।’’ इस बीच, राजौरी के जिला मजिस्ट्रेट शब्बीर अहमद भट ने कहा कि एक व्यापारिक वाहन में कुछ यात्रियों से उंट का मांस बरामद हुआ जिसे लेकर अफवाहें फैल गईं। इसके बाद राजौरी के कुछ हिस्सों में झड़पें हुईं। जानमाल के नुकसान की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने कफ्र्यू लगा दिया।
( Source – पीटीआई-भाषा )