
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक नर्स की कथित ‘लापरवाही’ की वजह से 10 माह के एक बच्चे की मौत हो गयी। इस नर्स पर रिश्वत लेने का भी आरोप है। मामले की जांच की जा रही है।
जिला अस्पताल में अपने 10 माह के बच्चे किशना को बीते सात अगस्त को भर्ती कराने वाले शिवदत्त का आरोप है कि उसने अस्पताल के बाल वार्ड में एक बेड हासिल करने के लिये नर्स आशा सिंह को 100 रपये और सफाईकर्मी को 30 रपये की रिश्वत दी थी।
उसका आरोप है कि नर्स ने बच्चे को समुचित इलाज नहीं दिया और गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे नौ अगस्त को उसकी मौत हो गयी।
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर ओ. पी. पाण्डेय ने गलत इंजेक्शन लगाये जाने की बात से इनकार करते हुए कहा कि वह एंटीबायोटिक इंजेक्शन था, जिसे लगाने से कोई नुकसान नहीं होता है। हालांकि उन्होंने मामले की जांच के लिये तीन चिकित्सकों का पैनल गठित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी नर्स को वार्ड से हटा दिया गया है और रिश्वत लेने के आरोपी सफाईकर्मी को बख्रास्त कर दिया गया है।