
ठाणे जिले के भिंवडी के पावरलूम कस्बे में स्थिति तनावपूर्ण होने पर शांति बनाये रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदायों के सदस्य आपस में भिड़ गए थे । ठाणे शहर के पुलिस कंट्रोल रूम के एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में करने और शांति बनाये रखने के लिए जल्द ही स्थानीय शांति समिति की बैठक बुलायी गयी। यह बैठक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा देर रात बुलायी गयी थी। बैठक में स्थानीय सांसद कपिल पाटिल ने भी भाग लिया। उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की।
यह घटना कल शाम की है जब मुहर्रम जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वांे द्वारा नवरात्रि समापन उत्सव के पांडाल को नुकसान पहुंचाया गया। जिससे आपसी तनाव की स्थिति पैदा हुई। तनाव के दौरान दोनों तरफ से लोगों ने अपने-अपने समुदाय का नेतृत्व किया और बाद में एक-दूसरे पर पथराव भी किया।
संघर्ष में एक पुलिस उप-निरीक्षक, एक कांस्टेबल और एक अन्य व्यक्ति को चोंटे आयी है। जबकि एक पुलिस अधिकारी के दुपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों का नवी मुंबई के एरोली राष्ट्रीय बर्न्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
( Source – पीटीआई-भाषा )