
वडोदरा के सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील इलाके फतेहपुरा में दो समूहों के बीच संघर्ष में एक पुलिमकर्मी जख्मी हो गया और पुलिस के कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना कल देर रात घटित हुई और पुलिस को भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के तकरीबन 20 गोले दागने पड़े।
पुलिस के मुताबिक, हालात को तुरंत ही नियंत्रण में ले आया गया था।
शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त डीजे पटेल ने कहा फतेहपुरा इलाके से धार्मिक जुलूस के गुजरने को लेकर दो समूहों में तीखी बहस हुई जिसके बाद रात तकरीबन 11 बजे संघर्ष हो गया। दोनों समूहों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया ।
हिंसा के बाबत सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गया।
पटेल ने कहा कि पथराव में एक पुलिस कांस्टेबल जख्मी हो गया और घटना में पुलिस की कुछ गाड़ियों के शीशे टूट गए।
उन्होंने कहा कि भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के लगभग 18 से 20 गोले छोड़ने पड़े।
अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा करने का एक मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की तहकीकात की जा रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )