
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कानपुर के निकट हुई ट्रेन दुर्घटना में सौ से अधिक लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख प्रकट किया है और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
एक बयान में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कल यहां कहा, ‘‘पटना-इंदौर’’ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में सौ से अधिक लोगों की मृत्यु बहुत दुखद है। ईश्वर मृतकों के परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे।’’ मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
कल तड़के कानपुर के निकट पटना-इंदौर एक्स्प्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से सौ से अधिक लोगों की मौत हो गयी और डेढ़ सौ से अधिक लोग घायल हो गए।
( Source – PTI )