
कांग्रेस ने आज नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन पर बने एक वृत्तचित्र को सेंसर बोर्ड द्वारा रोकने को लेकर पैदा विवाद से दूरी बनाई लेकिन कहा कि पार्टी का मानना है कि भारत की विविधता अनमोल है और इसे बांटने वालों की निंदा होनी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि भारत की विविधता अनमोल और मौलिक है तथा जाति, धर्म, क्षेत्र आदि के नाम पर काल्पनिक या वास्तविक या पेश किये गये या उकसावे वाला विभाजन निंदनीय है और कांग्रेस पार्टी से नामंजूर करती है।
सिंघवी ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक सिद्धांत है और तथ्यों तथा स्थिति के अनुसार यह बदलने योग्य नहीं है।
( Source – PTI )